बड़ी खबर: टेस्‍ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम, पहले मैच में रहाणे तो दूसरे में कोहली संभालेंगे कमान

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी सौंपे जाने की खबरे तूल पकड रही थी. जिसको शांत करते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में साफ़ कर दिया है कि टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे ही करेंगे. क्योंकि रहाणे पहले ही टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और कोहली की अनुपस्थिति में वही टेस्ट टीम की बागडोर पिछले सालों से संभालते आ रहे हैं.  

 

कोहली पहले तो रोहित दोनों टेस्ट में करेंगे आराम 

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में कोहली की कप्तानी में बुरी तरह भारत के बाहर होने के बाद अब रोहित शर्मा को टी20 टीम इंडिया का नया कप्तान बना दिया गया है. इसके साथ ही खबर आ रही थी कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी करते नजर आ सकते हैं क्योंकि कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए आराम दिया गया है और वह दूसरे टेस्ट से वापसी करेंगे. इस तरह अब बोर्ड के एक सूत्र ने तमाम अटकलों को किनारे करते हुए रहाणे को ही टेस्ट टीम की कप्तानी विराट कोहली की अनुपस्थिति में सौंपने की बात कही है. जबकि यह भी बताया कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने के बाद रोहित शर्मा दोनों टेस्ट में आराम करेंगे.

 

शमी, बुमराह और ठाकुर को मिल सकता है आराम 

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी खबर आ रही है कि फ्रंटलाइट भारतीय पेसर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के खिलाफ आराम दिया जा सकता है. शमी और बुमराह भारतीय टेस्ट गेंदबाजी के अहम खिलाड़ी हैं, वहीं दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बल्ले से भी कमाल दिखाया था. लॉर्ड्स टेस्ट के फाइनल दिन टीम इंडिया के सामने उस वक्त मुश्किल आ गई थी जब टीम 8 विकेट खोकर 209 पर थी. ऐसे में शमी के 56, बुमराह के 34 की बदौलत टीम ने 89 रन और जोड़े जिससे कुल लीड 271 रनों तक पहुंच गई. टीम इंडिया ये मैच 151 रनों से जीती थी. 

 

द्रविड़ के साथ रहाणे करेंगे शुरुआत 

भारतीय कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ जल्द से जल्द जुड़ जाएंगे. टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ शुरुआत करने के बाद टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ कप्तान रहाणे के साथ आगाज करेंगे. रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरे दौरे में टेस्ट सीरीज जिताई थी. जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी. क्योंकि इस सीरीज के पहले मैच में 36 रन पर भारत के ऑल आउट होने के बाद कप्तान कोहली घर लौट आए थे और रहाणे की कप्तानी में दमदार वापसी करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की थी. इस तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चरण को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज काफी हम साबित होने वाली है. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share