नई दिल्ली। आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट में तमाम बदलाव का दौर जारी है. वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जहां इस टूर्नामेंट से पहले ही कह दिया था कि वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. जबकि कोच रवि शास्त्री समेत कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव का ऐलान हो चुका है. इस तरह टी20 विश्व कप में भारत की हार के बाद सभी कोहली की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं. जिस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुश्ताक अहमद का मानना है कि विराट कोहली जल्द ही टी20 इंटरनैशनल से रिटायर हो जाएंगे. क्योंकि भारतीय टीम में सब कुछ ठीक नहीं है और दिल्ली बनाम मुंबई के खिलाड़ियों के बीच गुटबाजी जारी है.
ADVERTISEMENT
कोहली जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान!
मुश्ताक ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज में बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही टी20 इंटरनैशनल से संन्यास ले लेंगे. हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग खेलते रहेंगे. मुझे लगता है कि इस फॉर्मेट से उनका दिल भर गया है. इसके आलावा टीम इंडिया दो गुटों में बंटी हुई नजर आ रही है. जिसमें दिल्ली और मुंबई के खिलाड़ियों ने अपने-अपने गुट तैयार कर लिए हैं."
बता दें कि टी20 विश्व कप की हार को भुलाकर अब टीम इंडिया नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में नई शुरुआत करेगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत 17 नवंबर से होगी. जिसमें तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं, विराट कोहली समेत आठ खिलाड़ियों को बायो बबल में काफी लंबे समय से खेलने के चलते थकान होने के कारण आराम दिया गया है.
ADVERTISEMENT









