नौवें नंबर पर शतक ठोकने वाला इकलौता भारतीय विराट को भाया, 5 साल बाद मुंबई टेस्‍ट में कराई वापसी

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. बारिश के कारण पहला सेशन धुल चुका है. मैच में सिर्फ दो सेशन होंगे जिसमें टीम इंडिया टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है. इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है. ऐसे में टीम में जयंत यादव और तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. जयंत यादव की वानखेड़े पर वापसी बेहद स्पेशल है क्योंकि उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 9वें नंबर पर खेलते हुए दमदार शतक जड़ा था.


5वें टेस्ट में हुई वापसी
जयंत यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 5वां टेस्ट खेल रहे हैं. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने विराट कोहली के साथ एक बड़ी साझेदारी की थी. विराट कोहली के लिए भी ये मैच बड़ा था क्योंकि उन्होंने भी इसी ही मैच में दोहरा शतक यानी की 235 रन बनाए थे. जयंत के शतक की एक दिलचस्प कहानी भी है. दरअसल जयंत का कहना था कि, वो शतक बनाने से पहले ही आउट हो चुके थे और मोईन अली ने उन्हें कैच आउट करवा दिया था लेकिन न तो इंग्लैंड को एड्ज के बारे में पता चला और न ही उन्होंने रिव्यू लिया. ऐसे में अंत में वो शतक बनाने में सफल रहे.


45.60 का है एवरेज 
जयंत ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 5वें टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी वापसी हो रही है. 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 45.60 के एवरेज के साथ कुल 228 रन बनाए है. इस दौरान उनके नाम 1 शतक है. गेंदबाजी में भी उन्होंने 3.53 के इकॉनमी के साथ कुल 11 विकेट लिए हैं.


डोमेस्टिक में दमदार प्रदर्शन के बावजूद रह चुके हैं बाहर
जयंत यादव डोमेस्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं लेकिन उन्हें टेस्ट मैचों में काफी कम मौके मिले हैं. आईपीएल में वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते थे और अब तक सिर्फ 19 मैच ही खेले हैं. जयंत यादव का नाम उस वक्त दुनिया ने पहचाना जब उन्होंने साल 2011 में रणजी में डेब्यू किया था. 21 साल की उम्र में उन्होंने हरियाणा की तरफ से खेला. उस दौरान उन्होंने आते ही गुजरात के खिलाफ 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. साल 2014-15 में वो हरियाणा की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे हैं. भारतीय टीम में गेंदबाजी में काफी कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है, इसलिए भी जयंत यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. तो वहीं वनडे में भी वो साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर चुके हैं.

 

 

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share