न्यूजीलैंड का तूफानी तेज गेंदबाज भारत दौरे से बाहर, पाकिस्तान से भी वनडे सीरीज नहीं खेलेगा

 भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हेनरी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पाकिस्तान और भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. हेनरी को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन चोट लगी थी लेकिन उन्होंने चोट के साथ गेंदबाजी की. कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की. इससे पहले तेज गेंदबाज एडम मिल्न भारत और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे से हट गए थे. उन्होंने  पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण  वापस घर जाने का फैसला किया था.

 

स्टीड ने शनिवार (7 जनवरी) को कहा, ‘उसे वनडे टीम से बाहर रहना पड़ेगा.’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अभी उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है. हेनरी टेस्ट टीम के साथ स्वदेश लौट जाएंगे. न्यूजीलैंड को 10 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ और 18 जनवरी को भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है. भारत के खिलाफ तीन एक दिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी.

 

मिल्न हो चुके हैं बाहर

वहीं मिल्न हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिवसीय दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया. इसके बाद आपसी सहमति से मिल्न की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ पाकिस्तान में हैं.

 

भारत दौरे पर लैथम होंगे कप्तान

वनडे सीरीज में केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की कप्तानी संभालेंगे. वहीं भारत दौरे पर टॉम लैथम वनडे टीम की कप्तानी संभालेंगे. इस दौरान ल्यूक रोंची मुख्य कोच होंगे. वे गैरी स्टीड की जगह लेंगे. भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज हैदराबाद से शुरू होगी. वहीं पहला टी20 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share