New Zealand tour of India 2023

20230130T064957447Z729413.jpg

'अगर अफ्रीकी बल्लेबाज ये पिच देख लेगा तो कभी IPL नहीं खेलेगा', गौतम गंभीर ने लखनऊ की पिच पर कसा तंज

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े किए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. भारत ने इस मैच पर 6 विकेट से कब्जा कर लिया लेकिन अब ये पिच सवालों के घेरे में है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस पिच पर सिर्फ 99 रन ही बना पाए जबकि भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और 100 रन बनाने में टीम के पसीने छूट गए. टीम को ऐसा करने में 19.5 ओवर लग गए.  पिच को लेकर टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या भी अपना बयान दे चुके हैं और कह चुके हैं कि ये टी20 के लिहाज से ये खराब पिच थी. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दे दिया है.

Author

SportsTak

20230130T032733385Z140256.jpg

जीत के बाद भी खुश नहीं हैं हार्दिक पंड्या, पिच और क्यूरेटर्स पर निकाली भड़ास, कहा- टी20 क्रिकेट...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. लेकिन ये जीत फैंस के लिए खास नहीं थी क्योंकि जैसे तैसे टीम को इस मैच में जीत का स्वाद मिला. न्यूजीलैंड के जरिए दिए गए 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया को भले ही जीत मिल गई हो लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ की पिच पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पंड्या ने कहा कि इस पिच पर 120 का स्कोर ही काफी था क्योंकि बल्लेबाजों को इसपर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी.

Author

SportsTak