'विराट कोहली को खेलना चाहिए रणजी ट्रॉफी...' , जानिए रवि शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा ?

'विराट कोहली को खेलना चाहिए रणजी ट्रॉफी...' , जानिए रवि शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा ?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछली पांच वनडे पारियों में कोहली अभी तक तीन शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में कोहली के साथ टीम इंडिया के धाकड़ कोच रहने वाले रवि शास्त्री (Ravi Shatri) ने उन्हें बड़ी सलाह दे डाली है. शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच की जगह घरेलू क्रिकेट में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मैच खेलना चाहिए.

 

शास्त्री ने दी रणजी खेलने की सलाह 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कोहली के बारे में कहा कि मेरे विचार से अब कोहली को अगले महीने घर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच छोड़कर रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं.

 

सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण 
शास्त्री ने आगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1998 में सीरीज से पहले एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मैच खेला और उसमें दोहरा शतक जड़ डाला. इसके बाद सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1000 से अधिक रन बरसाए थे. इस तरह कोहली को भी यही करना चाहिए.

 

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 में शतक बनाने के बाद वनडे क्रिकेट में भी अपने शतकों की रफ्तार पकड़ ली है. मगर वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट में शतकों का सूखा समाप्त नहीं कर सके हैं. कोहली ने पिछला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में लगाया था. इसके बाद से अभी तक कोहली टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगा सके हैं. यही कारण है कि रवि शास्त्री ने कोहली को बड़ी सलाह दे डाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा.