भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम मजबूत स्थिति में है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वाशिंगटन सुंदर अपने कैच को लेकर सुर्खियों में हैं. सुंदर ने पहले ही टी20 में ऐसा कैच लिए की फैंस हैरान रह गए. इस गेंदबाज ने अपनी गेंद पर फिन एलेन को पवेलियन भेजा. चैपमैन को सुंदर की गेंदों को खेलने में काफी दिक्कत आ रही थी. और अंत में आखिरकार फिन उनकी जाल में फंस गए.
एक हाथ से लपक लिया कैच
पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर सुंदर ने ये कारनामा किया. सुंदर ने चैपमैन को आउट साइड ऑफ स्टम्प पर गेंद डाली और चैपमैन ने सिर्फ अपना शॉट चेक किया. लेकिन गेंद हवा में उठ गई और सुंदर के दाहिने तरफ गई. सुंदर ने इस गेंद को हवा में बाज की रफ्तार से छलांग लगाकर कैच ले लिया. ये कैच इतना शानदार रहा कि सुंदर ने इसे एक हाथ से ले लिया.
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा है. टीम की तरफ से डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 52 और 59 रन बनाए. इसके अलावा फिन एलेन ने 35 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया. और पूरी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने लिए.

