श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ दमदार फॉर्म में नजर आने वाले विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में सस्ते में पवेलियन लौट गए. हैदराबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में एक बार फिर वो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर का शिकार बन गए. मिचेल सैंटनर ने विराट को शुरुआती गेंदों पर तंग किया और दूसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के जरिए मिली टीम इंडिया की धांसू शुरुआत को रोकने के बाद टॉम लाथम अटैक के लिए सैंटनर को लेकर आए. सैंटनर ने अच्छा खेल दिखाया और फिर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलाई.
इस तरह हुए आउट
दरअसल भारतीय पारी के 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर विराट आउट हुए. सैंटनर की गेंद को विराट ने बैकफुट पर खेलने का सोचा. लेकिन ये गेंद अंदर घुस गई और विराट का ऑफ स्टम्प उड़ा गई. इस गेंद को देखकर विराट को भी यकीन नहीं हुआ और सिर हिलाते हुए वो पवेलियन लौट गए. कोहली यहां सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए.
गावस्कर का बयान
सुनील गावस्कर ने कहा कि, वो इस गेंद को लाइन के अंदर खेल गए. ऐसे में उन्होंने गेंद को घूमने का मौका दिया. उन्हें बैकफुट पर नहीं जाना चाहिए था और इस गेंद पर फ्रंटफुट पर खेलना था. ये कोई छोटी गेंद नहीं थी. बस गेंद थोड़ी घूमी और वो गच्चा खाकर पवेलियन लौट गए. इतनी शानदार फॉर्म में होने के बाद आप ऐसी गलती नहीं कर सकते.