IND vs NZ : तीसरे T20I में वर्ल्ड चैंपियन महिला टीम इंडिया होगी चीफ गेस्ट, सचिन तेंदुलकर करेंगे सम्मानित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये मैच काफी खास रहने वाला है. इस मैच के जरिए जहां सीरीज का विजेता मिलेगा. वहीं इस मैच से पहले हाल ही में अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली महिला टीम इंडिया के सभी 15 वर्ल्ड चैंपियन प्रमुख रूप से चीफ गेस्ट होंगे. जिनको सम्मानित करने के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अहमदाबाद बुलाया है. इसके साथ ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सभी को सम्मानित करते हुए भी नजर आएंगे.

 

एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे T20I मैच से पहले शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली चैंपियन टीम के लिए खास सम्मानित समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें सचिन तेंदुलकर की उपस्थिति की जानकारी बीसीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी है.

 

जय शाह ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे ये बात शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि भारत रत्न क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित बोर्ड के तमाम पदाधिकारी अहमदाबाद में एक फरवरी को होने वाले टी20 मैच से पहले शाम को साढ़े छह बजे अंडर-19 महिला टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के चलते सम्मानित करेंगे.

 

 

इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया   
वहीं महिला अंडर-19 टीम इंडिया की बात करें तो उसने साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की महिला टीम को महज 68 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके बाद छोटे से लक्ष्य को महिला टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल करते हुए 7 विकेट की जीत से वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके बाद से ही महिला टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने जहां पांच करोड़ रुपये इनाम का ऐलान किया. वहीं अब उन्हें सम्मानित करने का भी प्लान बनाया है.

 

यह भी पढ़ें:

वो 15 खिलाड़ी जिन्होंने भारत को जिताया साल 2023 का पहला वर्ल्ड कप, जानिए कौन कहां से आया

वर्ल्ड कप जीतने के बाद शेफाली वर्मा से हुई बड़ी भूल, जश्न के बीच कर दिया तिरंगे का अपमान

अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया पर धनवर्षा, जय शाह ने किया करोड़ों रुपये देने का ऐलान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share