टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गौतम और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है. रहाणे ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली. रहाणे ने कहा कि, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लगातार हो रहे बदलाव के चलते हम ये सीरीज हारे हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर पहली बार वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. भारत के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य था. इस दौरान विराट कोहली ने 124 और हर्षित राणा ने फिफ्टी ठोकी. लेकिन फिर भी पूरी टीम इंडिया 46 ओवरों में 296 रन पर ढेर हो गई. भारत को अंत में 41 रन से हार मिली.
ADVERTISEMENT
कोहली ODI में क्यों हैं अलग और युवाओं को क्या सीखने की जरूरत, गावस्कर का बयान
रहाणे ने किसपर बोला हमला?
क्रिकबज से बात करते हुए रहाणे ने कहा कि, मैनेजमेंट की तरफ से ज्यादा क्लेरिटी नहीं है. खासकर तब जब वनडे वर्ल्ड कप करीब है. लेकिन सवाल उठेंगे क्योंकि भारत ने पिछले 9 में से 5 वनडे गंवाए हैं. और इसका कारण है खूब सारे बदलाव. इसलिए मैंने कहा कि, अगर आप वर्ल्ड कप देख रहे हैं तो जहां खिलाड़ियों को सिक्योरिटी चाहिए तो यहां मैनेजमेंट से उन्हें क्लैरिटी मिलनी चाहिए.
सेट खिलाड़ियों को दो जगह
रहाणे ने कहा कि, आप जिन खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट में खिलाने का सोच रहे हो, उन्हें क्लैरिटी दो. सवाल उठेंगे. ये नेचुरल है. खासकर फैंस की ओर से. भारतीय क्रिकेट कनेक्टेड है. हर कोई मैच और सीरीज जीतना चाहता है.
रहाणे ने अंत में कहा कि, भारतीय टीम को यहां प्रोसेस फॉलो करना होगा. आपको देखना होगा और प्लान करना होगा कि आपको किन खिलाड़ियों को खिलाना है क्योंकि 6 महीने बाद आपके पास वर्ल्ड कप वाली टीम तैयार रहनी चाहिए. आपके पास समय है. आईपीएल है. वनडे सीरीज है. ऐसे में आप सही कॉम्बिनेशन बना सकते हैं.
बता दें कि भारत को अब अगले 5 महीने तक वनडे नहीं खेलना है. ऐसे में गंभीर एंड कंपनी इस दौरान टीम कॉम्बिनेशन पर मेहनत कर कुछ सेट ऑफ खिलाड़ियों को खिला सकती है.
ADVERTISEMENT










