IND vs NZ: अर्शदीप सिंह बने सबसे महंगा पहला ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज, छह गेंदों में जमकर हुई धुनाई

India vs New zealand, 2nd T20I: अर्शदीप सिंह दूसरे टी20 मैच में काफी महंगे गेंदबाजी साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 13.25 की इकोनमी से कुल 53 रन दिए. वह विकेट लेने में नाकाम रहे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ओवर में 18 रन दिए. (PC: Getty)

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ओवर में 18 रन दिए.

अर्शदीप सिंह रायपुर में काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए.

IND vs NZ: अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I में शुक्रवार को एक खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रायपुर में मुकाबले में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले ओवर में 18 रन दे दिए. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने मैच की पहली छह गेंदों में उन पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. पहले ओवर में 18 रन देने के कारण  वह T20I मैच में किसी संयुक्त रूप से सबसे महंगा पहला ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

गंभीर इस ख‍िलाड़ी को बना रहे टीम इंडिया का नया रोहित शर्मा, बल्लेबाज ने खोला राज

साल 2022 को मालाहाइड में खेले गए भारत-आयरलैंड T20I मैच के दौरान आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग पर 18 रन बनाए थे. हालांकि वह रन चेज के दौरान हुआ था, जबकि अर्शदीप ने शुक्रवार को मैच का पहला ओवर फेंका था. 

महंगे साबित हुए अर्शदीप 

मैच के पहले ओवर में 18 रन देने के बावजूद अर्शदीप ने शुक्रवार को तीसरा ओवर भी फेंका, लेकिन उसमें भी उन्होंने 18 रन दिए. विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट, जिन्होंने दूसरे T20I के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में टिम रॉबिन्सन की जगह ली थी, ने अर्शदीप को लगातार चार चौके मारे.  अर्शदीप काफी महंगे गेंदबाजी साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 13.25 की इकोनमी से कुल 53 रन दिए. वह विकेट लेने में नाकाम रहे. 

209 रन का लक्ष्य


टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी की, मगर भारतीय गेंदबाज बेअसर नजर आए और न्यूजीलैंड ने 209 रन का लक्ष्य रख दिया. कीवी टीम ने कप्तान मिचेल सेंटनर के 27 गेंदों में नॉटआउट 47 रन और रचिन रवींद्र के 26 गेंदों में 44 रन की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बना दिए.  दूसरे मैच में वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 35 रन पर दो विकेट लिए. जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और श‍िवम दुबे को एक- एक सफलता मिली. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share