वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में आया गौतम गंभीर का चेला, IPL में कर चुका है धमाका, दलीप ट्रॉफी में ठोक चुका है दोहरा शतक

वाशिंगटन सुंदर को गौतम गंभीर के चेले आयुष बडोनी ने रिप्लेस किया है. सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ है और वो पूरी सीरीज से बाहर हैं. बडोनी का डोमेस्टिक और आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आयुष बडोनी और अब्दुल समद (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

आयुष बडोनी पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं

बडोनी ने सुंदर को रिप्लेस किया है

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में साइड स्ट्रेन के चलते वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम से बाहर हो गए. सुंदर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इस बीच टीम इंडिया में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्टार खिलाड़ी आया है. ये वही खिलाड़ी हैं जिन्हें गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के शुरुआती दिनों में ट्रेनिंग दी थी. हम यहां आयुष बडोनी की बात कर रहे हैं. बडोनी ने सुंदर को टीम इंडिया के भीतर रिप्लेस किया है. बडोनी आक्रामक बैटर हैं. वहीं गेंदबाजी भी करते हैं. बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज के जरिए बडोनी की जानकारी दी है. बडोनी राजकोट में टीम इंडिया के साथ दूसरे वनडे के लिए जुड़ेंगे.

जसप्रीत बुमराह के सवाल पर भड़के हर्षित राणा, रिपोर्टर को लगाई झाड़

सिर्फ 5 ओवर ही फेंक पाए थे सुंदर

सुंदर की बात करें तो गेंदबाजी के दौरान वो सिर्फ 5 ओवर ही फेंक पाए थे जिसके बाद वो चोटिल हो गए और बाहर चले गए. इन 5 ओवरों में उन्होंने 5.40 की इकॉनमी से 27 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया.

कौन हैं आयुष बडोनी?

बडोनी दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं फिलहाल वो विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं जहां दिल्ली की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी है. बडोनी का नाम सबसे पहले साल 2022 आईपीएल नीलामी के दौरान सुना गया था जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में लिया था. इसके बाद लखनऊ ने बडोनी का सपोर्ट किया. गंभीर उस दौरान टीम के कोच थे. आईपीएल डेब्यू में उन्होंने फिफ्टी जड़ा. आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. बडोनी का डोमेस्टिक रिकॉर्ड शानदार है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में लगातार कमाल दिखाते हैं. दलीप ट्रॉफी में वो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. बडोनी ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू सौराष्ट्र के खिलाफ साल 2023 में किया था. वहीं लिस्ट ए मैच में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ साल 2022 में डेब्यू किया था.

बडोनी के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के लिए अब तक कुल 56 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26.75 की औसत के साथ कुल 963 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 फिफ्टी है. गेंदबाजी में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं.

मोहम्मद नबी ने बेटे के साथ BPL 2026 में खेलकर रचा इतिहास, जानिए कैसे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share