बड़ी खबर: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बावजूद टीम इंडिया को तगड़ा झटका, पूरी सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के चलते पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. फील्डिंग के दौरान सुंदर को साइड स्ट्रेन हुआ.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर से बात करते माइकल ब्रेसवेल

Story Highlights:

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है

वाशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. लेकिन इस दौरान भारत को तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान सुंदर को साइड स्ट्रेन हो गया था जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. इसके बाद हालांकि वो बैटिंग के लिए आए और नाबाद 7 रन बनाए लेकिन अब ये कंफर्म हो चुका है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद सिराज को ख‍िलाने पर तोड़ी चुप्पी

बाकी दो मैचों से भी बाहर हुए सुंदर

बता दें कि सुंदर बाकी दो मैच अब नहीं खेल पाएंगे. दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में होगा. वहीं फाइनल वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. साइड स्ट्रेन की चोट किसी भी खिलाड़ी को काफी ज्यादा तंग करती है. ऐसे में उसे आराम की जरूरत पड़ती है और इस दौरान जल्दबाजी दिखाना जल्दी हो सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे सुंदर?

बता दें कि इस चोट की वजह से आने वाला T20 वर्ल्ड कप काफी करीब आ गया है. ये टूर्नामेंट 7 फरवरी 2026 से शुरू हो रहा है और भारत-श्रीलंका में खेला जाएगा. IPL 2026 भी जल्द ही शुरू होने वाला है (मार्च के अंत से). ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर की फिटनेस टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है.

सुंदर टीम के लिए काफी उपयोगी ऑलराउंडर हैं. भले ही वो प्लेइंग इलेवन में हमेशा शुरू से खेलने की गारंटी न हो, लेकिन टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी. टीम मैनेजमेंट अभी चल रही वनडे सीरीज के छोटे-मोटे फायदे से ज्यादा उनकी लंबे समय तक फिट रहने पर फोकस कर रहा है.

बता दें कि, सुंदर जब मैदान से बाहर गए, तो उनकी जगह नितीश रेड्डी ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर खेला. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच T20 मैच होने हैं, जो वर्ल्ड कप से पहले आखिरी तैयारी का काम करेंगे. टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि सभी खिलाड़ी, खासकर सुंदर, पूरी तरह फिट और फॉर्म में हों, ताकि इस बड़े इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

सुंदर को लेकर क्या बोले गिल?

वहीं टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि, उन्हें चोट लगी है और वो स्कैन के लिए गए हैं. उन्हें साइड स्ट्रेन हुआ है.

वाश‍िंगटन सुंदर दर्द में भी लगाते रहे दौड़, केएल राहुल को नहीं लगी भनक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share