IND vs NZ: टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की इस जीत में विराट कोहली ने 93 रन, कप्तान शुभमन गिल ने 56 रन, श्रेयस अय्यर ने 49 रन का योगदान दिया. हालांकि इस जीत में हर्षित राणा, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर की छोटी पारियों का बहुत बड़ा योगदान रहा. एक समय कीवी टीम मुकाबले में वापसी करती नजर आ रही थी, मगर राहुल, राणा और सुंदर ने टीम को जीत दिला दी.
सुंदर पहले वनडे में चोटिल
दरअसल मैच के दौरान सुंदर को साइड स्ट्रेन की चोट लग गई. मैच के बाद वह स्कैन के लिए भी जाएंगे. इस चोट के बावजूद उन्होंने क्रीज पर राहुल का साथ दिया. उनके साथ दौड़कर रन भी लिया. जीत के बाद राहुल ने बताया कि मुझे नहीं पता था कि वाशिंगटन सुंदर दौड़ नहीं सकते. उन्होंने टाइमिंग अच्छी की. हमने यह पक्का किया कि डॉट बॉल ज़्यादा न हो. राहुल ने पिच को लेकर कहा कि पिच 100 ओवर तक एक जैसी रही, नई गेंद से बैटिंग करना सबसे अच्छा समय होता है. वडोदरा में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 301 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने एक ओवर पहले छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

