WPL 2026 : वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के जारी सीजन में न्यूजीलैंड की महिला बैटर सोफी डिवाइन का बल्ला जमकर गरजा. सोफी ने गुजरात की टीम से खेलते हुए भारत की तेज गेंदबाज स्नेह राणा के एक ओवर में चार छक्के और दो चौके सहित कुल 32 रन कूट दिए. जिसके चलते सोफी अब डब्ल्यूपीएल के इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन बटोरने वाली बैटर बन गयी हैं.
सोफी के कमाल से गुजरात ने बनाया विशाल टोटल
डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्नेह राणा से पहले दीप्ति शर्मा ने साल 2025 सीजन में एक ओवर में 28 रन दिए थे. लेकिन अब इस मामले में दीप्ति के खराब रिकॉर्ड को पछाड़कर अब स्नेह राणा टॉप पर आ गयीं हैं. वहीं एक ओवर में 32 रन कूटने के बाद सोफी मैच में शतक नहीं जमा सकी और 42 गेंद में सात चौके व आठ छक्के से 95 रन बनाकर चलती बनीं. जिससे गुजरात की टीम ने 20 ओवर में दिल्ली के सामने 209 रन का विशाल टोटल बनाया.
ये भी पढ़ें :-

