ग्लेन फिलिप्स की डाइव देख विराट कोहली के उड़े होश, हंसने लगे रोहित और गिल, VIDEO वायरल

ग्लेन फिलिप्स की डाइव देख विराट कोहली के उड़े होश, हंसने लगे रोहित और गिल, VIDEO वायरल
रोहित शर्मा, विराट कोहली और कैच लेते ग्लेन फिलिप्स (photo: social media)

Story Highlights:

ग्लेन फिलिप्स ने मैदान पर डाइव लगाई

फिलिप्स की ये डाइव देख कोहली हैरान रह गए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में कमाल का नजारा दिखा. न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और 300 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की टीम रन चेज के लिए आई. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपन के लिए उतरे. लेकिन इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने हवा में ऐसी डाइव लगाई जिसे देख विराट कोहली भी चौंक गए. शुभमन गिल ने कट खेला लेकिन फिलिप्स ये कैच नहीं ले पाए.

फिलिप्स ने पूरा स्ट्रेच किया लेकिन वो एक हाथ से कैच नहीं पकड़ पाए. गिल ने राहत की सांस ली. वहीं रोहित हंसने लगे.

रोहित फ्लॉप, गिल की फिफ्टी

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 56 और हेनरी निकोल्स ने 62 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े. लेकिन न्यूजीलैंड को 300 रन तक पहुंचाने में सबसे अहम योगदान डेरिल मिचेल का रहा. मिचेल ने 71 गेंदों पर 84 रन ठोके. इस तरह टीम ने 300 रन बनाए. रन चेज के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सेट नजर आ रहे थे. लेकिन रोहित 26 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान गिल 71 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हो गए. गिल ने तीन चौके और 2 छक्के लगाए.

विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे बल्लेबाज