Rohit sharma records: रोहित शर्मा ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया. वडोदरा के BCA स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित ने भारत की पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 650वां छक्का लगाया. वनडे, T20I और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैचों में 88 छक्के, 159 T20I में 205 छक्के और 280 वनडे मैचों में 357 छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 49 छक्के
रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 49 छक्के लगाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में रोहित से ज़्यादा छक्के सिर्फ अफरीदी (50) के नाम हैं. अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर आने के लिए रोहित को इस सीरीज़ में दो और छक्के लगाने होंगे.
29 गेंदों 26 रन
पहले वनडे मैच में 301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 39 रन की पार्टनरशिप हुई. रोहित ने 29 गेंदों 26 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के लगाए. रोहित 9वें ओवर की चौथी गेंद पर काइल जैमीसन का शिकार हो गए. जैमीसन की गेंद पर उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को अपना कैच थमा थमा दिया. उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर कोहली आए और शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी करके पारी को संभाला. 157 रन के स्कोर पर भारत को गिल के रूप में दूसरा झटका लगा. गिल 56 रन बनाकर आउट हुए.

