IND vs NZ: विराट कोहली, शुभमन गिल और हर्षित राणा के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

IND vs NZ: विराट कोहली, शुभमन गिल और हर्षित राणा के आगे न्यूजीलैंड ने घुटने टेके, भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त
टीम के साथ डेवोन कॉनवे के विकेट का जश्न मनाते हर्षित राणा (pc: Getty)

Story Highlights:

न्यूजीलैंड ने 301 रन का लक्ष्य दिया था.

भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की.

IND vs NZ: विराट कोहली, शुभमन गिल और हर्षित राणा ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहले वनडे में चार विकेट से धूल चटा दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में  1-0 से बढ़त बना ली है. वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में कीवी टीम ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे शुभमन गिल की टीम ने एक ओवर पहले चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत की शानदार जीत में विराट कोहली ने 93 रन, गिल ने 56 रन और राणा ने रन का योगदन दिया.

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मजबूत शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई

इससे पहले न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (84), हेनरी निकोल्स (62) और डेवोन कॉनवे (56) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 300 रन बनाए. कॉनवे और निकोल्स ने 117 रन की पार्टनरश‍िप करके कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. इसके बाद घरेलू टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए. भारत के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो दो विकेट लिए जबकि स्पिनरों में कुलदीप यादव को एक विकेट मिला. एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर 22वें ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन था, मगर 38वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 198 रन हो गया. हालांकि मिचेल एक छोर पर डटे रहे.

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

हर्षित राणा ने निकोल्स को आउट करके कॉनवे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को तोड़ा. राणा ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए धीमी गेंदों के साथ कुछ तेज रफ्तार की गेंद भी डालीं,लेकिन 24वें ओवर की आखिरी गेंद कॉनवे के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर विकेटों पर लग गई. सिराज ने एक धीमी गेंद पर विल यंग को आउट किया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा (60 रन देकर दो विकेट) ने 37वें ओवर में मिचेल हे (12) को पवेलियन भेजा. ग्लेन फिलिप्स थोड़े सुस्त दिखे जिन्हें कुलदीप ने आउट किया. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवैल रन आउट हो गए. डेब्यू करने वाले क्रिस्टियन क्लार्क ने 17 गेंद में तीन चौके से नाबाद 24 रन बनाए.