भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 38 साल के रोहित ने दो छक्के जड़कर क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. बता दें कि रोहित पहले से ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा था.
क्रिस गेल- 328
सनथ जयसूर्या- 263
मार्टिन गुप्टिल- 174
रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे, कमाल का रिकॉर्ड दर्ज
विराट कोहली और शुभमन गिल ने भी लगाई अर्धशतकीय पारी
रोहित 29 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उन्होंने टीम के लिए 301 रनों के लक्ष्य का शानदार शुरुआत दी.
कोहली ने भी बनाया रिकॉर्ड
रोहित के आउट होने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और उन्होंने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा. क्रीज पर रहते हुए पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28,000 रन पूरे किए और कुमार संगक्कारा को पीछे छोड़कर वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. लेकिन विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हो गए.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने भी 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद 26 साल के गिल के पास कुछ करके दिखाने का मौका था. शुरू में वे थोड़ा धीमे खेले, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट भी बढ़ाई. फिर भी गिल ने एंकर की भूमिका निभाई और कोहली ने तेजी से रन बटोरे.
विराट कोहली की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो शून्य के बाद वे पूरी तरह अलग लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार सातवीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है. इस फॉर्मेट में वे कमाल के बल्लेबाज साबित हो रहे हैं और अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की बातें भी खत्म होने लगी हैं.

