दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आयुष बडोनी को टीम इंडिया के भीतर एंट्री मिली है और उन्होंने चोटिल वाशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया है. बडोनी की एंट्री के बाद कोच ने कहा कि, ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से काफी मेहनत कर रहा है. यही कारण है कि टीम इंडिया में उसे मौका मिला है. बडोनी के चयन से कई सरप्राइज हैं क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि वो उस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे जो ऑलराउंडर है. हालांकि बड़ोनी भी गेंदबाजी करते हैं.
ADVERTISEMENT
देवदत्त पडिक्कल दूसरी बार VHT में 700 रन के पार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
बता दें कि आईपीएल में बडोनी अपना टैलेंटे दिखा चुके हैं. लेकिन डोमेस्टिक में पिछले कुछ मैचों में उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी प्लस स्कोर ही है. हालांकि इस दौरान उनके नाम 10 विकेट हैं जिसमें कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 4 विकेट हॉल भी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सरनदीप सिंह ने कहा कि, वो काफी खुश था और मैं भी उसके लिए बेहद ज्यादा खुश हूं. वो इसका हकदार था. बडोनी ने काफी मेहनत की है. कई लोग बडोनी को एक बैटर के तौर पर जानते हैं जो बड़े हिट लगाते हैं. आप किसी से भी पूछो वो बैटर ही बताएंगे. लेकिन वो एक कमाल के स्पिनर भी हैं.
बडोनी ने गेंदबाजी में की है काफी मेहनत: सरनदीप
दिल्ली के हेड कोच ने आगे कहा कि, मैंने उन्हें पिछले साल ही कहा था कि वो बेहद अच्छे बैटर हैं. लेकिन बैटिंग खत्म होने के बाद और घर जाने से पहले उन्हें कम से कम 7 ओवर फेंकने होंगे. ऐसे में लंबे बैटिंग सेशन के बाद भी वो कई ओवर फेंकते थे. उन्होंने ऑफ स्पिन पर काम किया है. उनकी ऑफ स्पिन काफी घूमती है और उनकी गेंदबाजी में काफी ज्यादा वेरिएशन है. उनके पास कैरम बॉल से लेकर आर्म बॉल तक सबकुछ है. वो बेहद स्मार्ट क्रिकेटर हैं.
विराट कोहली का भी हुआ जिक्र
सरनदीप सिंह ने यहां विराट कोहली का भी जिक्र किया और कहा कि, विजय हजारे ट्रॉफी में बडोनी ने विराट के साथ काफी समय बिताया था. वहीं रणजी में विराट के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना उनके लिए बड़ी बात थी. वो, प्रियांश आर्य और कई युवा क्रिकेटर्स ने विराट से काफी कुछ सीखा और यही वो समय था जिससे ये क्रिकेटर्स अब आगे बढ़ रहे हैं.
WPL के इतने मैचों से फैंस हो सकते हैं नदारद, नहीं मिलेगी एंट्री
ADVERTISEMENT










