IND vs NZ: ऋषभ पंत को 7 पारियों में 558 रन बनाने वाले ने किया रिप्लेस, खेल चुका है 9 टेस्ट-4T20I

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 जनवरी को भारतीय टीम की प्रैक्टिस के दौरान पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी. वे काफी परेशान दिखे थे. बीसीसीआई ने बताया कि एमआरआई स्कैन में बगल के खिंचाव सामने आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में है.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से बाहर हो गए. उनकी बगल में खिंचाव है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीरीज के पहले वनडे से ठीक पहले 11 जनवरी को इसकी पुष्टि की. स्पोर्ट्स तक ने 10 जनवरी को ही बता दिया था कि ऋषभ पंत पेट के दाहिने हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी की जगह को ध्रुव जुरेल से भरा है. वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.

SA ने जिसे T20 World Cup के लिए नहीं चुना, उसने 6 पारियों में उड़ाया दूसरा शतक

जुरेल ने अभी तक भारत के लिए नौ टेस्ट और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे वनडे डेब्यू नहीं कर पाए हैं. जुरेल अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने सात पारियों में 93 की औसत से 558 रन बनाए. दो शतक व चार अर्धशतक उनके बल्ले से आए. इस खेल ने यूपी को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में मदद की.

ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने क्या बताया

 

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट के बारे मे बताया कि उन्हें 10 जनवरी को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के दौरान पेट के दाहिने हिस्से में नीचे की तरफ दिक्कत हुई. उन्हें फौरन एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई मेडिकल टीम ने जांच रिपोर्ट्स को लेकर एक विशेषज्ञ के साथ विस्तृत चर्चा की. पंत के बगल में खिंचाव सामने आया, इससे वे वनडे सीरीज से बाहर हो गए. हालांकि यह नहीं बताया गया कि पंत कितने समय तक बाहर रहेंगे. 

पंत भारत की टी20 स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. वे टीम इंडिया से जुड़ने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे थे और दिल्ली की कमान उनके पास थे. उनके नेतृत्व में टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पंत अगर फिट होते हैं तो रणजी ट्रॉफी और फिर आईपीएल 2026 में खेलेंगे. आईपीएल में वे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड

 

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाश‍िंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह.

वैभव सूर्यवंशी ने 192 की स्ट्राइक रेट से कूटे 96 रन, लगाए इतने चौके-छक्के

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share