रयान रिकल्टन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए SA20 2025 में एमआई केप टाउन के लिए दूसरा शतक लगाया और टीम को दूसरी जीत दिलाई. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 जनवरी को जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ मुकाबले में नाबाद 113 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने तीन विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में सुपर किंग्स पांच विकेट पर 198 रन ही बना सके और 36 रन से हार गए. यह फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली सुपर किंग्स टीम की तीसरी हार रही.
रिकल्टन ने 60 गेंद का सामना किया और आठ चौके व नौ छक्के लगाते हुए 113 रन की नाबाद पारी खेली. उनके व रसी वान डर डसन के बीच पहले विकेट के लिए 129 रन की आतिशी साझेदारी हुई. डसन ने 32 गेंद में चार चौके व छह छक्के लगाते हुए 65 रन बनाए. वे और रिकल्टन दोनों ही अभी अलग-अलग फॉर्मेट की साउथ अफ्रीकी टीम से बाहर हैं. डसन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से साउथ अफ्रीका के लिए कोई वनडे नहीं खेले हैं तो अगस्त 2025 में उनका आखिरी टी20 आया था.
रिकल्टन को टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह
वहीं रिकल्टन को हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी गई साउथ अफ्रीका स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. उन पर सीनियर खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक को वरीयता मिली जिन्होंने हाल ही में संन्यास खत्म किया. रिकल्टन SA20 2025 में दो शतक बना चुके हैं. उन्होंने एमआई केप टाउन के पहले मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स के सामने भी शतक जमाया था. संयोग से तब भी 113 रन की पारी खेली.
कैसा है रयान रिकल्टन का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड
इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के लिए अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जिनमें 21.16 की औसत व 124.15 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए. दो अर्धशतक उनके बल्ले से आए. उन्होंने साउथ अफ्रीकी टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने के बारे में कहा कि वे इस फैसले को लेकर मन को समझा चुके हैं. वे बस खेल का आनंद लेना चाहते हैं.

