टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पहले वनडे के बाद बड़ा खुलासा किया है. हर्षित राणा ने कहा कि, मैनेजमेंट चाहती है कि वो वनडे सेटअप में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलें. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भी राणा ने कमाल की बैटिंग और बॉलिंग की. वहीं पिछले कुछ मैचों से उन्हें नंबर 8 पर खिलाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह के सवाल पर भड़के हर्षित राणा, रिपोर्टर को लगाई झाड़
क्या बोले राणा?
राणा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, टीम मैनेजमेंट उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर तैयार करना चाहती है. वहीं मैनेजमेंट का मानना है कि वो निचले क्रम में अहम योगदान दे सकते हैं. राणा ने माना कि अगर आपको अपना रोल पता है तो आप और शानदार प्रदर्शन करते हो.
राणा ने आगे कहा कि, टीम मैनेजमेंट ने जो भी मुझपर भरोसा जताया है, मेरा काम है उसपर मेहनत करना और मैं ऐसा कर रहा हूं. मैं नेट्स में पसीना बहा रहा हूं. सबकुछ कॉन्फिडेंस को लेकर है. जब मैं मैच में बैटिंग के लिए गया तो मेरे साथी खिलाड़ियों ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया. यही कारण था कि मैं रन बना पा रहा था. बैटिंग की अगर बात करूं तो टीम मैनेजमेंट मुझे नंबर 8 पर बैटिंग कराना चाहती है. वो चाहते हैं कि मैं ऑलराउंडर के तौर पर खेलूं. इसलिए मैं बैटिंग पर फोकस कर रहा हूं.
टीम के वातावरण पर निर्भर करता है सबकुछ: राणा
हर्षिक राणा ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि अगर मैं नंबर 7 पर 30 या 40 रन बना दूं तो मैनेजमेंट को मुझपर भरोसा होगा. क्योंकि जब विश्वास आता है तो टीम का वातावरण ठीक हो जाता है. सीनियर आपका समर्थन करते हैं. युवा भी इसी तरह सोचते हैं. सब पॉजिटिव सोचते हैं और फिर सबकुछ बेहद आसान हो जाता है. राणा ने कमाल की गेंदबाजी की और दोनों ओपनर्स यानी की डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को आउट किया. बैट के साथ उन्होंने 23 गेंदों पर 29 रन ठोके. राणा ने भविष्य में भी टीम को इसी तरह की उम्मीदें हैं.
मोहम्मद नबी ने बेटे के साथ BPL 2026 में खेलकर रचा इतिहास, जानिए कैसे
ADVERTISEMENT










