सूर्यकुमार यादव की साल 2026 में कैसे लौटी फॉर्म ? भारतीय कप्तान ने खुद खोला राज

साल 2026 की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मैच में 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी फॉर्म में जोरदार वापसी की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के कप्तानस उरीकुमार यादव

Story Highlights:

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार आगाज़

साल 2026 की शुरुआत में भले ही टीम इंडिया वनडे सीरीज़ हार गई हो, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में उसने धांसू आगाज़ किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए दूसरे मैच में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौटे और उन्होंने 82 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कि परिवार के साथ समय बिताने के बाद उनकी फॉर्म कैसे लौटी.

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फॉर्म में लौटने के बाद कहा,

जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मैं नेट्स में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था. पिछले दो से तीन हफ्तों में मैंने घर पर काफी समय बिताया और बहुत कुछ किया, जिससे मुझे मदद मिली. मैंने अपने परिवार के साथ समय बिताया और दोस्तों के साथ भी चिल किया. काफी अच्छे प्रैक्टिस सेशन रहे और सच में मैं इसका मज़ा ले रहा हूं.

सूर्यकुमार यादव का धमाल

सूर्यकुमार यादव की बात करें तो साल 2025 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 मैच खेले और 13.62 की औसत से सिर्फ 218 रन ही बना सके थे. इसके चलते उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन साल 2026 की शुरुआत में ही उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दूसरी पारी में ही बवाल मचा दिया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रन की नाबाद पारी खेली. अब सूर्यकुमार यादव बल्ले से यह फॉर्म जारी रखना चाहेंगे और आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी अपना जलवा दिखाने की कोशिश करेंगे.

सूर्यकुमार यादव का करियर

सूर्यकुमार यादव अब तक भारत के लिए 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2902 रन बना चुके हैं. वहीं 37 वनडे मैचों में उनके नाम 773 रन दर्ज हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share