न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बैटर ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों पर अटैक किया है. पहले टी20 मुकाबले में इस बैटर ने मैदान के हर कोने में शॉट्स खेले. फिलिप्स मिडिल ऑर्डर में बैटिंग के लिए आए और तूफानी बैटिंग से कमाल कर दिया. वरुण चक्रवर्ती भी इस बैटर को रोक नहीं पाए. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और बोर्ड पर 238 रन ठोके थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी तब टीम काफी ज्यादा दबाव में थी.
ADVERTISEMENT
जसप्रीत बुमराह नहीं टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को सुनील गावस्कर ने बताया 'जादूगर'
भारतीय गेंदबाजों ने डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को सस्ते में आउट कर दिया. टिम रॉबिन्सन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो भी चलते बने. लेकिन ग्लेन फिलिप्स अकेले लगे रहे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर खूब अटैक किया. फिलिप्स ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में शतक ठोका था. वहीं पहले टी20 में उन्होंने 78 रन ठोके.
इस बैटर ने 40 गेंदों का पारी में 6 छक्के और 4 चौके लगाए. फिलिप्स की अच्छी कोशिश के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम अंत में 48 रन से मुकाबला हार गई.
वरुण पर क्या बोले फिलिप्स?
वरुण चक्रवर्ती को लेकर जब ग्लेन फिलिप्स से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, उनके खिलाफ थोड़ा खेलना मुश्किल है. वो अच्छी लेंथ और तेज गेंद फेंकते हैं. लेकिन मेरे लिए ये है कि आपको पहले मजबूत पोजिशन में आना होता है. अपना सिर स्थिर रखना होता है. ऐसे में वरुण जैसे ही गेंद अपने हाथों से छोड़ते हैं उस दौरान मुझे सिर्फ ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेनी होती है.
नागपुर की पिच ने वरुण की मदद की
फिलिप्स ने कहा कि, हर कोई अलग खेलता है और जिन पिचों पर ज्यादा टर्न मिलता है उसपर खेलना और मुश्किल हो जाता है. जिस तरह आज की पिच थी, उसपर ज्यादा टर्न नहीं था. लेकिन उन्हें खेलना मुश्किल होता है. हालांकि हर किसी को कोई न कोई रास्ता निकालना होता है.
सूर्यकुमार यादव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम
ADVERTISEMENT










