टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम किया. इसके साथ ही उनके नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जुड़ गया. उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर सबसे कम दिनों में 100 टी20 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया.
100वें टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने कितने रन बनाए?
नागपुर के मैदान पर खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली. वहीं अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने अपने 100वें मैच में 22 गेंदों में 32 रन बनाए. इन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 238 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 190 रन ही बना सकी. भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने पर अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये मजेदार जवाब

