IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 84 रनों की बेमिसाल पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का राज खोलते हुए कहा कि उनके पास सीमित शॉट्स हैं और वह खुद को पॉवर हिटर नहीं मानते.
अगर आप देखें तो मैं कभी भी रेंज हिटिंग या पावर हिटिंग नहीं करता, क्योंकि मैं इतना शक्तिशाली नहीं हूं. मुझे लगता है कि मैं टाइमिंग के जरिए बेहतर शॉट्स खेल सकता हूं. मुझे बस गेंद को अच्छे से देखना होता है और कंडीशन के हिसाब से खुद को ढालना होता है. कंडीशन से तालमेल बिठाने के लिए मैं मैच से एक दिन पहले नेट्स में अपना प्लान बनाता हूं. मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता है कि इस गेंदबाज के खिलाफ कहां शॉट खेल सकता हूं. गेंदबाज मेरे खिलाफ क्या प्लान बनाएगा, इस पर भी मैं काम करता हूं. मेरे पास शॉट्स सीमित हैं, इसलिए मैं उन्हीं को बेहतर तरीके से अप्लाई करने की कोशिश करता हूं.
अभिषेक- रिंकू के धमाके से भारत का टी20 सीरीज में जीत से आगाज
अभिषेक की पारी से हारा न्यूजीलैंड
अभिषेक शर्मा भारत के उभरते हुए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं. वह भारत के लिए 25 गेंदों से कम में सबसे ज्यादा आठ बार अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा, न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा आठ छक्के लगाने वाले भी वह एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.
अभिषेक शर्मा की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड की टीम को 190 रनों पर रोक दिया. अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा.

