न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की आखिरी तैयारी है. इस सीरीज में जो 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग वही होगी. इस सीरीज का पहला मैच बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव बीते दिन कंफर्म कर चुके हैं कि इशान किशन नंबर तीन पर खेलेंगे, जिससे यह लगभग तय हो गया है कि श्रेयस अय्यर प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं. अय्यर को चोटिल तिलक वर्मा की जगह पहले तीन T20I के लिए टीम में शामिल किया गया था.
ADVERTISEMENT
'आपको पक्का यकीन है',बांग्लादेश के कप्तान का वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाला बयान
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया दो स्पेशलिस्ट पेसर और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसका मतलब है कि कुलदीप यादव पहले T20I से बाहर रह सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग XI में मौका मिल सकता है. कुलदीप यादव का वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह के पेस अटैक की कमान संभालने की उम्मीद है, जबकि चक्रवर्ती और उप-कप्तान अक्षर पटेल भारत के स्पिनर के तौर पर खेलेंगे.
पहले टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
सूर्या के फॉर्म पर फोकस
इस सीरीज में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर भी सबका ध्यान होगा. वह पिछले साल एक भी अर्धशतक तक नहीं बना पाए थे, उनकी फॉर्म मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे अच्छी प्रैक्टिस कर रहे हैं और समय आने पर रन बनाने लगेंगे. कप्तानी के 38 मैचों में उन्होंने सिर्फ 748 रन बनाए हैं.
ADVERTISEMENT










