IND vs NZ, 3rd odi Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए रविवार इंदौर में आमने सामने हैं. टॉस भारत ने जीता और कप्तान शुभमन गिल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.
ADVERTISEMENT
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकोलस, विल यंग, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे, माइकल ब्रेसवेल, ज़ैक फाउल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडेन लेनोक्स
बॉलिंग के फैसले पर क्या बोले गिल?
शुभमन गिल ने पहले बॉलिंग के फैसले पर कहा कि पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने हम पर दबाव डाला. पहले बॉलिंग करने के फैसलों में से एक यह है कि पिच अच्छी दिख रही है, ओस ज़्यादा होने की उम्मीद नहीं है. बोर्ड पर रन होने से हम बेहतर चेज कर पाएंगे. बीच के ओवरों में हमें अपनी लेंथ में बदलाव करना होगा, हम यही करना चाहते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड दोनों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी है. भारत ने वडोदरा में पहला वनडे चार विकेट से जीता था, जिसके बाद कीवी टीम ने राजकोट में दूसरा वनडे सात विकेट से जीतकर सीरीज में वापसी की. अब इंदौर में दोनों टीमों की नजर सीरीज पर कब्जा जमाने की है. न्यूजीलैंड की टीम आज तक भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है.
ADVERTISEMENT










