BBL लीग में बाबर आजम के नखरे, खुद को ड्रेसिंग रूम में किया 'बंद', स्टीव स्मिथ के सिंगल से मना करने के बाद पाकिस्तानी स्टार की बचकानी हरकत

BBL लीग में बाबर आजम के नखरे, खुद को ड्रेसिंग रूम में किया 'बंद', स्टीव स्मिथ के सिंगल से मना करने के बाद पाकिस्तानी स्टार की बचकानी हरकत
बिग बैश लीग के एक मैच में स्टीव स्म‍िथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया. (pc: getty)

Story Highlights:

बिग बैश लीग के एक मैच में स्टीव स्म‍िथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया.

स्टीव स्म‍िथ अपने पास स्ट्राइक रखना चाहते थे

बाबर आजम बिग बैश लीग के मुकाबले में अपने टीममेट स्टीव स्मिथ के सिंगल लेने से मना करने के बाद काफी गुस्से में हैं और इससे वह अपमानित महूसस कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर ने स्मिथ से 'अपमानित' महसूस करने के बाद सिडनी सिक्सर्स के ड्रेसिंग रूम में खुद को बंद कर लिया. घटना शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सिडनी थंडर के खिलाफ बिग बैश लीग (BBL) मैच के दौरान हुई, जब स्मिथ ने बाबर को स्ट्राइक देने से मना कर दिया था.

ड्रेसिंग रूम में आइसोलेट

कोड स्पोर्ट्स के अनुसार सिक्सर्स की पांच विकेट से जीत के बाद बाबर ने खुद को ड्रेसिंग रूम में आइसोलेट कर लिया. वह मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए अपने साथियों के साथ मैदान पर नहीं गए. पूर्व इंटरनेशनल कप्तान ने अपने साथियों से कहा कि स्मिथ के मना करने से उन्हें 'बेइज्जती' महसूस हुई और वह ग्रुप से दूर रहे. बाबर के इस रवैये को नखरे वाला बताया जा रहा है. 

कोच ने की बाबर से बात की कोशिश

कहा जा रहा है कि सिक्सर्स के कोच ग्रेग शिपर्ड ने स्थिति को शांत करने की कोशिश में बाबर से बात की थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्मिथ ने 10वें ओवर के दौरान ही बाबर को बता दिया था कि वह पावर सर्ज की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का लॉजिक सही था. 42 गेंदों में 100 रन बनाने के बाद, जिससे सिक्सर्स ने 18 ओवर से कम में 190 रन का टारगेट चेज किया, उन्होंने बताया कि वह लेग साइड की छोटी बाउंड्री को टारगेट करना चाहते थे. 

अर्शदीप के खेलने की उम्मीद तो नीतीश के लिए आखिरी मौका,भारत की संभावित Playing XI