IND vs NZ, 3rd ODI: अर्शदीप सिंह के खेलने की उम्मीद तो नीतीश कुमार रेड्डी के लिए आखिरी मौका, ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI

IND vs NZ, 3rd ODI: अर्शदीप सिंह के खेलने की उम्मीद तो नीतीश कुमार रेड्डी के लिए आखिरी मौका, ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI
अर्शदीप सिंह को तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. (PC: Getty)

Story Highlights:

टीम इंडिया इंदौर वनडे में एक बड़ा बदलाव कर सकती है.

अर्शदीप सिंह को तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

IND vs NZ 3rd ODI Playing XI: शुभमन गिल और उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे बाइलेटरल सीरीज में अपनी अजेय लय को बरकरार रखना चाहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.भारत ने वडोदरा में पहला मैच जीता था, जबकि न्यूज़ीलैंड ने राजकोट में दूसरे वनडे में जीत हासिल करके वापसी की. दोनों के बीच रविवार को इंदौर में तीसरा और आख‍िरी मैच खेला जाएगा. 


भारत की तीसरे वनडे में संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जड़ेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. 

अर्शदीप सिंह पर सवाल 

अर्शदीप सिंह को इस सीरीज में अभी तक एक भी मौका नहीं मिल रहा है और उन्हें बेंच पर बैठाए रखने को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मोहम्मद सिराज से अर्शदीप सिंह को ख‍िलाने को लेकर सवाल पूछा गया था, जिस पर सिराज ने कहा था कि टीम मैनेजमेंट का काम प्लेइंग इलेवन पर फैसला करना है. हालांकि उन्होंने अर्शदीप की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है और नई गेंद से विकेट लिए हैं. 

मांधना के 96 रन की बदौलत RCB ने लगातार चौथे मैच पर जमाया कब्जा, दिल्ली को दी मात