रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मांधना के 96 रन की बदौलत आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग की और 166 रन पर ढेर हो गई. लेकिन इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 2 विकेट गंवा 18.2 ओवरों में मैच जीत लिया. आरसीबी ने इस जीत के साथ इस सीजन के WPL में लगातार चौथा मैच जीत लिया है. दिल्ली की ओर से शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 62 रन ठोके. आरसीबी की ओर से मारिजान कैप ने 1 और नंदिनी शर्मा ने 1 विकेट लिया.
शेफाली का बल्ला बोला
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो शेफाली वर्मा ने लीजेल ली के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन ली सिर्फ 4 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार हो गईं. बेल यहां गेंदबाजी में पूरी तरह सेट लग रही थीं और उन्होंने लॉरा वूलवॉर्ट को खाता भी नहीं खोलने दिया और 0 पर चलता किया. कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स भी 4 रन और मारिजान कैप 0 पर आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर से शेफाली डटी रहीं. शेफाली अंत में 41 गेंदों पर 62 रन बनाकर लॉरेन बेल का शिकार हुईं.
अंत में स्नेह राणा ने 22 और लूसी हैमिल्टन ने 36 रन ठोक टीम को 166 रन तक पहुंचा दिया. गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल ने 3 और सयाली सगघरे ने 3 विकेट लिए.
अब जायसवाल भी रणजी ट्रॉफी के बाकी सीजन में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे, जानें वजह?

