रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में जीत की हैट्रिक लगा दी है. आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट गंवा 182 रन ठोके. इसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवरों में 150 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी की ओर से सबसे अहम योगदान राधा यादव और विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष का रहा. दोनों की बदौलत ही आरसीबी की टीम 182 रन तक पहुंच पाई. वहीं गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल और लॉरेन बेल ने कमाल कर दिया. गुजरात की ओर से भारती फुलमाली ने सबसे ज्यादा 39 रन ठोके.
श्रेयांका ने आधी टीम को अकेले किया आउट
गुजरात जायंट्स की टीम शुरुआत से ही बेहद खराब खेल दिखा रही थी. बेथ मूनी और सोफी डिवाइन की जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई. बेथ मूनी ने 27 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में भी कोई साझेदारी नहीं हो पाई जिससे गुजरात को नुकसान हुआ. कनिका अहूजा ने 16, जॉर्जिया वेयरहम ने 13 और काश्वी गौतम ने 18 रन बनाए. हालांकि भारती फुलमाली ने अकेले 39 रन ठोके. अंत में तनुजा कंवर ने भी कोशिश की और 21 रन बनाए लेकिन ये टीम के लिए काफी नहीं थे. इसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 18.5 ओवरों में 150 रन पर ढेर हो गई.
गेंदबाजी में आरसीबी की श्रेयांका पाटिल ने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. वहीं लॉरेन बेल ने भी 3 विकेट लिए. इस जीत के साथ आरसीबी अभी भी टेबल टॉपर है.

