IND vs NZ: संजू सैमसन बाहर, इशान किशन को मौका, T20I वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के आख‍िरी मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया का यह आख‍िरी मैच है और वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी को आख‍िरी रूप देने के लिए टीम के पास यह आख‍िरी मौका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह पर सस्पेंस. (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5वां टी20 मैच.

प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह पर सस्पेंस.

भारतीय टीम शनिवार 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 5वां टी20 मैच खेलेगी. हालांकि इस मैच से पहले ही सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है, मगर सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को आख‍िरी रूप देने के लिए टीम के पास यह आख‍िरी मौका है. साथ ही स्थानीय खिलाड़ी संजू सैमसन के लिए यह काफी अहम होगा, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 
सैमसन की पिछली चार पारियों में 10, 6, 0 और 24 रन बने हैं और यह उनके या टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छा संकेत नहीं है. उन्हें शुभमन गिल की जगह पर ओपनिंग का मौका दिया गया था, जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब सैमसन के प्रदर्शन पर उनके सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं.

संजू क्या पांचवें T20I में टीम इंडिया से हो जाएंगे बाहर? बैटिंग कोच ने दिया जवाब

ऐसे में इशान किशन उन्हें जबरदस्त टक्कर दे रहे हैं. एक साल से ज़्यादा समय से टीम से बाहर रहने वाले इशान ने जोरदार वापसी की है. हालांकि वह 'मामूली चोट' की वजह से चौथे T20I में नहीं खेल पाए, लेकिन उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ परफेक्ट ओपनर के तौर पर तैयार किया गया है. 

नेट में एक घंटे से ज़्यादा ट्रेनिंग

इशान ने मैच से पहले ट्रेनिंग की. नेट में एक घंटे से ज़्यादा समय बिताया और बिना ब्रेक के स्पिन और पेस दोनों तरह की बॉलिंग का सामना किया. सेशन के दौरान उनकी इंटेंसिटी से लगा कि वह फिट हैं और प्लेइंग XI में लौटने के लिए तैयार हैं, लेकिन पांचवें T20I में सैमसन घरेलू ख‍िलाड़ी हैं. ऐसे में उनके ड्रॉप होने की संभावना थोड़ी कम है, लेकिन अगर उन्हें बेंच पर बिठाया जाता है, तो इशान अभिषेक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं और श्रेयस अय्यर को आखिरकार नंबर 3 पर खेलने का मौका मिल सकता है. 

वरुण चक्रवर्ती की वापसी 

ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज के आखिरी मैच के लिए टीम में शामिल हैं, क्योंकि भारत हार्दिक पंड्या का वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्हें आराम देना चाहता है.  पिछले दो T20I मैचों में आराम दिए गए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चौथे मैच के बाद से नेट्स में बॉलिंग कर रहे हैं और अच्छी लय में दिख रहे हैं. तिरुवनंतपुरम में वह वापसी कर सकते हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग XI:  अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share