India vs New Zealand: भारतीय टी20 टीम की न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषणा, जानिए कौन-कौनसे खिलाड़ी चुने गए

India squad for New Zealand Series: भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. कीवी टीम का दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा और पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है.

Story Highlights:

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 से 31 जनवरी 2026 के बीच टी20 सीरीज होगी.

India squad for New Zealand Series: भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज के लिए ऐलान हो गया. सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टी20 स्क्वॉड का चयन हुआ. इस सीरीज के लिए भी वही स्क्वॉड चुनी गई है जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले होगी. ऐसे में न्यूजीलैंड सीरीज वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम रहेगी. इसमें टीम इंडिया अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है. समझा जाता है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत एक ही प्रैक्टिस मैच खेलेगा.

India T20 World Cup 2026 Squad Announcement LIVE

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 के बाद पहली बार लिमिटेड ओवर्स सीरीज होनी है. पिछली सीरीज में भारत ने वनडे में 3-0 से जीत हासिल की थी तो टी20 में 2-1 से कामयाबी हासिल की थी. न्यूजीलैंड ने अभी भारत दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. वहीं भारत की ओर से भी अभी वनडे सीरीज के लिए टीम नहीं चुनी गई. समझा जाता है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के कुछ मुकाबलों के बाद स्क्वॉड का ऐलान होगा. तब तक श्रेयस अय्यर भी ठीक होकर लौट सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से खेली जाएगी. टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होगा और वह 31 जनवरी तक चलेगी.

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज भारतीय T20I स्क्वॉड
 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

भारत vs न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे 11 जनवरी, रविवार दोपहर 1:30 बजे कोताम्बी स्टेडियम, वडोदरा
दूसरा वनडे 14 जनवरी, बुधवार दोपहर 1:30 बजे निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
तीसरा वनडे 18 जनवरी, रविवार दोपहर 1:30 बजे होलकर स्टेडियम, इंदौर

भारत vs न्यूजीलैंड T20I सीरीज शेड्यूल

मैच तारीख समय (IST) स्थान 
पहला टी20 21 जनवरी, बुधवार शाम 7:00 बजे वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा टी20 23 जनवरी, शुक्रवार शाम 7:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम, रायपुर
तीसरा टी20 25 जनवरी, रविवार शाम 7:00 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
चौथा टी20 28 जनवरी, बुधवार शाम 7:00 बजे एसीए-वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम
पांचवां टी20 31 जनवरी, शनिवार शाम 7:00 बजे ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

Indian Team announcement: टीम इंडिया में 2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share