Ishan Kishan Returns: टीम इंडिया में ऋषभ पंत के बाद कभी तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर इशान किशन को माना जाता था. लेकिन साल 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत के बाद उनका नाम अचानक टीम से गायब हो गया और उन्हें वापसी करने में करीब दो साल लग गए. ऐसे में आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से वापसी करने वाले इशान किशन आखिर दो साल तक भारतीय क्रिकेट से दूर क्यों रहे.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने पिछला टी20 कब खेला?
दरअसल, इशान किशन ने भारत के लिए साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला था और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 नवंबर 2023 को अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. इसके बाद इशान किशन 2023–24 में टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर भी गए. हालांकि, वहां वह टीम मैनेजमेंट से नाखुश होकर दौरा बीच में ही छोड़कर भारत लौट आए थे.
इशान किशन के साथ क्या पंगा हुआ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ इशान किशन की जगह जितेश शर्मा को मौके दे रहे थे. इशान किशन तीनों मैचों में बेंच पर बैठे रहे. इसके बाद, टेस्ट टीम में शामिल होने के बावजूद उन्होंने अपना नाम वापस लेकर घर लौटने का फैसला किया. उनकी इस हरकत से बीसीसीआई काफी नाराज़ हुआ और कोच द्रविड़ भी उनसे नाखुश थे. इसके चलते इशान किशन को न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर किया गया, बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया.
इशान किशन ने कैसे की वापसी?
साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद इशान किशन पर यह आरोप भी लगे कि वह भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने से दूरी बना रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन से पहले वह साउथ अफ्रीका से लौटकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अभ्यास करते नजर आए थे.
इशान ने हार नहीं मानी और आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा. उनकी कप्तानी में झारखंड ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता. वहीं, इस टूर्नामेंट में इशान किशन ने सबसे ज्यादा 517 रन बनाए, वह भी 57.44 की शानदार औसत से.
इशान किशन अब तक कितने टी20 खेल चुके हैं?
इशान किशन के इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें दो साल बाद टी20 टीम इंडिया में जगह मिली और प्लेइंग इलेवन में वापसी का मौका मिला. इशान किशन भारत के लिए अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 796 रन बना चुके हैं. तिलक वर्मा के इंजर्ड होने के चलते उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का मौका मिला है.
ENG ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, जानें नाम
ADVERTISEMENT










