टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन साल 2023-24 में साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर चल रहे थे. इशान किशन जब टीम से बाहर हुए, तो उसके बाद उनकी वापसी के दरवाज़े लगभग बंद हो गए थे. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर के आने और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने से इशान करीब 785 दिन बाद टीम इंडिया में जगह बना सके. उन्होंने दूसरे टी20 मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 32 गेंदों में 76 रन की पारी खेलकर साबित कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने क्या कहा?
इशान किशन का बल्ला पहले मैच में खामोश रहा था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौके और चार छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. इसके बाद इशान किशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
मैं बस खुद से सवाल करता रहता था कि क्या मैं फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने के काबिल हूं. मेरे पास एक ही जवाब था कि मैं पूरी इनिंग के दौरान बल्लेबाज़ी कर सकता हूं. मुझे बस अपने सवाल के जवाब के लिए कहीं न कहीं रन बनाने की ज़रूरत थी. मेरे मन में यही था कि अगर मैं आउट भी होता हूं, तो अच्छा क्रिकेट खेलकर ही वापस आना चाहता था. मैं बस रन बनाना चाहता था और कभी-कभी आप यह अपने लिए करते हैं, अपने ही सवालों के जवाब देने के लिए कि क्या आप इंडिया के लिए खेलने के काबिल हैं. मैं यहां घरेलू क्रिकेट वाला कॉन्फिडेंस लेकर आया और यह काफी अच्छा दिन था.
इशान किशन की फॉर्म
इशान किशन की बात करें तो इस सीज़न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरजा. इशान की कप्तानी में झारखंड ने इस सीज़न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता. वहीं इस टूर्नामेंट में इशान किशन ने 57.44 की शानदार औसत से सबसे ज़्यादा 517 रन बनाए.
सूर्या-किशन के विस्फोट में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत सीरीज में 2-0 से आगे
इशान को कैसे मिला मौका?
इशान किशन की अब टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है और उन्होंने इस सीरीज़ से पहले भारत के लिए साल 2023 के अंत में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. ईशान अब तक भारत के लिए 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 880 रन बना चुके हैं. तिलक वर्मा के इंजर्ड होने के चलते उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी का मौका मिला है.
ADVERTISEMENT










