IND vs NZ: रवींद्र जडेजा के बचाव में उतरे मोहम्मद सिराज, इंदौर वनडे से पहले इस तरह किया सपोर्ट

Ravindra Jadeja form: रवींद्र जडेजा काफी समय से वनडे क्रिकेट में बल्ले से कमाल नहीं कर पाए. इस फॉर्मेट में उनके अर्धशतक को आए काफी समय हो चुका है. अब वे बॉलिंग में भी जूझ रहे हैं जिससे उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रवींद्र जडेजा की हालिया वनडे फॉर्म निराशाजनक रही है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

रवींद्र जडेजा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अभी तक विकेट नहीं ले पाए.

रवींद्र जडेजा को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी एक ही विकेट मिला था.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का बचाव किया है. उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे व आखिरी वनडे मुकाबले से पहले कहा कि केवल एक विकेट मिलने की देर है फिर वे फॉर्म में आ जाएंगे. रवींद्र जडेजा सीरीज के पहले दो मैचों में नाकाम रहे हैं. वे एक भी विकेट नहीं ले पाए. वडोदरा वनडे में उन्होंने 44 रन खर्च किए थे तो राजकोट में 56 रन दिए. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में भी वे एक बल्लेबाज को आउट कर सके.

शुभमन गिल अपने साथ क्यों लेकर चलते हैं तीन लाख की मशीन, जानें क्या है काम?

सिराज ने तीसरे वनडे मुकाबले से पहले कहा कि जडेजा की फॉर्म पर चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि जडेजा की फॉर्म के बारे में कोई चिंता है. केवल एक विकेट मिलने की देरी है. एक बार जब सफलता मिल जाती है तब आप पूरी तरह से बदले हुए गेंदबाज को देखेंगे.'

जडेजा लंबे समय से नहीं खेल पाए बड़ी पारी

 

जडेजा बल्ले से काफी समय से वनडे क्रिकेट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. घर पर 2013 के बाद से वह इस फॉर्मेट में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. वहीं 2020 के बाद से वनडे में पचासा भी नहीं बना सके हैं. हालांकि कुल मिलाकर उनके आंकड़े इस फॉर्मेट में कमाल के हैं. उन्होंने 32 की औसत से 2900 के आसपास रन बनाए हैं. साथ ही 232 विकेट भी लिए हैं. जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. केवल टेस्ट और वनडे ही वे खेल रहे हैं.

सिराज ने बॉलिंग पर जताया भरोसा

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की बॉलिंग नाकाम रही थी. लेकिन सिराज का कहना है कि गेंदबाजों में आत्मविश्वास है. उन्होंने कहा, 'हमने दोनों मैचों में अच्छा खेल दिखाया. पहले वनडे में हमारी बॉलिंग और बैटिंग काफी अच्छी रही थी. दूसरे मैच में जल्दी विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की और नीतीश रेड्डी ने भी योगदान दिया.'

पाकिस्तान को बल्लेबाज की बेवकूफी पड़ी भारी, अजीबोगरीब रन-आउट के चलते गंवाया मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share