U-19 World Cup: पाकिस्तान को अपने ही ख‍िलाड़ी की बेवकूफी पड़ी भारी, बल्लेबाज के अजीबोगरीब रन-आउट के चलते गंवाया मैच, Video

U-19 World Cup:  पाकिस्तान को अपने ही ख‍िलाड़ी की बेवकूफी पड़ी भारी,  बल्लेबाज के अजीबोगरीब रन-आउट के चलते गंवाया मैच, Video
अली रजा का अजीबोगरीब रन आउट (PC: Screengrab)

Story Highlights:

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया.

इंग्लैंड ने 211 रन का लक्ष्य दिया था.

इंग्लैंड ने ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 211 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की युवा टीम 173 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की इस जीत को आख‍िरी विकेट ने काफी दिलचस्प बना दिया. जहां अली रजा एक अजीब गलती कर बैठे और विकेटकीपर के आसानी से गेंद पकड़कर बेल्स गिराने से पहले क्रीज पर नहीं पहुंच पाए, जिसके साथ ही पाकिस्तान का खेल भी खत्म हो गया. 

इंग्लैंड को छोटा लग रहा था लक्ष्य 


इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम 37 रन से हार गई. इस टूर्नामेंट में यह उनका पहला मैच था. दूसरी ओर इंग्लिश टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. इंग्लिश टीम के कप्तान रेव का कहना है कि उन्होंने जो टारगेट सेट किया था, वह पहले तो काफी नहीं लग रहा था. उन्होंने आगे कहा कि उनके गेंदबाजों की शानदार कोशिश ने आखिरकार मैच का रुख उनके पक्ष में मोड़ दिया.

इंग्लिश कप्तान ने फील्डरों की शानदार कोशिशों की भी तारीफ की, यह देखते हुए कि वे कम टारगेट का बचाव कर रहे थे. कप्तान ने कहा कि हमें लगा कि हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, गेंदबाजों ने बहुत अच्छी कोश‍िश की.  विकेट अच्छा था, लेकिन कभी-कभी गेंद नीची रह रही थी. सबसे बड़ी बात यह थी कि हम स्टंप्स पर बॉलिंग कर रहे थे. हमने फील्डिंग के हिसाब से खुद को ढाला. हमने दो प्रैक्टिस मैचों से मोमेंटम हासिल किया और पहला मैच जीतना अच्छा रहा. 

कोहली पहुंचे महाकाल के द्वार, माथे पर चंदन लगा सुबह 4 बजे भस्म आरती में आए नजर