विराट कोहली पहुंचे महाकाल के द्वार, माथे पर चंदन लगा सुबह चार बजे भस्म आरती में हुए शामिल

विराट कोहली पहुंचे महाकाल के द्वार, माथे पर चंदन लगा सुबह चार बजे भस्म आरती में हुए शामिल
महाकाल के द्वार में विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli : विराट कोहली ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में किए दर्शन

Virat Kohli : माथे पर चंदन लगाए भक्ति में लीन दिखे कोहली

क्रिकेट के किंग विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. कोहली ने माथे पर चंदन लगाया और सुबह चार बजे उठकर भस्म आरती के कार्यक्रम में शामिल हुए. भक्ति और भाव में लीन किंग कोहली ने आरती में महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

कोहली के साथ महाकाल के मंदिर में कौन था ?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाना है. जहां टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं कोहली पास ही स्थित उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिखे. इस दौरान उनके साथ कुलदीप यादव भी मौजूद थे. महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद कोहली 18 जनवरी को होने वाले तीसरे वनडे में शतक जड़ने की कोशिश करेंगे.

बाबर आजम की खराब फील्डिंग पर भड़के स्टीव स्मिथ, बीच मैच में सुनाई खरी- खोटी

क्या 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकेंगे कोहली ?


37 साल के कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. कोहली का लक्ष्य सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना है, जिसके लिए वह अभी 16 शतक दूर हैं. विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84 शतक दर्ज हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इस मुकाम को हासिल कर क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कहेंगे.

क्रिकेट में आ रहा अनूठा नियम, बल्लेबाजों को नहीं करनी होगी फील्डिंग!