IND vs NZ: न्यूजीलैंड को झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए इस ख‍िलाड़ी को मौका

IND vs NZ: क्रिस्ट‍ियन क्लार्क ने भारत के ख‍िलाफ वनडे सीरीज में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने अपने करियर की पहली इंटरनेशनल सीरीज में कुल सात विकेट लिए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

कुर्सी लेकर जाते हुए माइकल ब्रेसवेल (PC: Getty)

Story Highlights:

माइकल ब्रेसवेल आख‍िरी वनडे में चोटिल हो गए थे.

क्रिस्ट‍ियन क्लार्क ने वनडे सीरीज में कुल सात विकेट लिए थे.

भारत के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं. ऐसे में वनडे सीरीज में तीन मैचों में सात विकेट लेने वाले क्रिस्ट‍ियन क्लार्क को टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों के लिए कीवी टीम में शामिल किया गया है. नयूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए T20 टीम में शामिल होने के बाद भारत में टीम के साथ रहेंगे.

World Cup से पहले अफगान का धमाका, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन को 38 रन से चटाई धूल

ब्लैककैप्स ने आगे जानकारी दी कि माइकल ब्रेसवेल को रविवार को इंदौर में आखिरी वनडे में फील्डिंग करते समय बाएं पैर की पिंडली में मामूली खिंचाव आया है, जिसके बावजूद वह टीम के साथ नागपुर गए.  आने वाले दिनों में उनका ट्रीटमेंट  किया जाएगा और उन पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद दौरे में उनकी आगे खेलने के बारे में फैसला लिया जाएगा. 

पहली सीरीज में सात विकेट 


न्यूजीलैंड ने रविवार को ब्रेसवेल की कप्तानी में भारत को इंदौर वनडे में हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब दोनों के बीच 21 से 31 जनवरी के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच बुधवार को नागपुर में खेला जाएगा. क्रिस्ट‍ियन क्लार्क की बात करें तो उन्होंने भारत के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से ही बीते दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने वडोदरा में अपने डेब्यू मैच में नॉटआउट 24 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया था. इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने 56 रन पर तीन विकेट और आखिरी वनडे में 54 रन पर तीन विकेट लिए थे. 

वनडे सीरीज में ब्रेसवेल का प्रदर्शन

वहीं वनडे सीरीज में ब्रेसवेल के प्रदर्शन की बात करें तो वह गेंद और बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले वनडे में उन्होंने 16 रन बनाए थे, मगर विकेट के मामले में खाली हाथ रहे. दूसरे वनडे में उन्हें एक सफलता मिली, जबकि तीसरे वनडे में नॉटआउट 28 रन बनाए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share