न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल वनडे क्रिकेट में वो करना चाहते हैं जो टॉम लैथम ने टेस्ट क्रिकेट में किया है. लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारत में सीरीज जीती. वर्तमान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा मैच जो जीतेगा वो सीरीज अपने नाम करेगा. इस बीच ब्रेसवेल ने 100वां इंटरनेशनल मैच खेल लिया है.
ADVERTISEMENT
रोज पिता के सामने रोते थे हर्षित राणा, भारतीय गेंदबाज का संघर्ष को लेकर खुलासा
मैंने नहीं सोचा था एक भी मैच खेलूंगा: ब्रेसवेल
माइकल ब्रेसवेल ने कहा कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक भी मैच खेलूंगा. ऐसे में 100वां इंटरनेशनल मैच खेलना बेहद स्पेशल है. ब्रेसवेल ने 31 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उन्होंने पहला वनडे साल 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला था. ब्रेसवेल ने कहा कि, मैंने जो शुरुआती मैच खेले थे वो भी मेरे लिए स्पेशल थे. अब ब्रेसवेल 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में कप्तान के तौर पर ब्रेसवेल के पास मौका है कि वो सीरीज पर कब्जा जमा लें.
मैंने हमेशा अपने खेल पर काम किया है: ब्रेसवेल
ब्रेसवेल ने आगे कहा कि, हर फॉर्मेट में आपको अलग अलग चैलेंज मिलता है. जब मैं युवा था तब मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे गेंदबाजी करने का भी मौका मिलेगा. लेकिन ये कुछ ऐसा है जिसे मैंने काफी एंजॉय किया है. मैं हमेशा अपने खेल पर काम करता हूं और समझता हूं कि अलग अलग कंडीशन में कैसे गेंदबाजी करना चाहिए.
ब्रेसवेल ने आगे कहा कि, हर फॉर्मेट अलग होता है और अलग अलग चैलेंज मिलते हैं. ऐसे में ये कुछ ऐसा है जिसपर मुझे गर्व है. वहीं टीम की कप्तानी करना और भारत में वनडे सीरीज जीतने के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था. मेरे लिए ये अलग मौका है और उम्मीद कर रहा हूं कि मैं अच्छा करूं. हमने इस सीरीज में अच्छा किया है. ऐसे में हम सबकुछ पर कंट्रोल करना चाहता हूं. दोनों ही मैचों में हमना अच्छा किया है. बस हमें अपनी गलतियों पर ध्यान देना होगा.
बता दें कि पहले मैच पर भारत ने 4 विकेट से कब्जा किया था. दूसरा वनडे न्यूजीलैंड ने जीता था और 7 विकेट से बाजी मारी थी.
पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा
ADVERTISEMENT










