रोज पिता के सामने रोते थे हर्षित राणा, भारतीय गेंदबाज का करियर के संघर्ष को लेकर खुलासा

रोज पिता के सामने रोते थे हर्षित राणा, भारतीय गेंदबाज का करियर के संघर्ष को लेकर खुलासा
हर्षित राणा ने 2025 में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. (PC: getty)

Story Highlights:

हर्षित राणा ने 2025 में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था.

गौतम गंभीर राणा को काफी सपोर्ट करते हैं.

हर्षित राणा पिछले एक साल से भारत की व्हाइट बॉल टीम का रेगुलर हिस्सा हैं. हालांकि बीच-बीच में भारतीय तेज गेंदबाज को अपने खराब फॉर्म के कारण अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने राणा का हमेशा सपोर्ट किया. वही राणा ने भी वनडे और T20I फॉर्मेट में विकेट लेने की अपनी काबिलियत पहले ही दिखा दी है.

पिता के सामने रोते थे राणा 

MensXP के अनुसार राणा ने कहा कि मुझे अब पता है कि नाकामी को कैसे संभालना.  मैंने वो दस साल देखे हैं जब कुछ नहीं हुआ. मैं ट्रायल्स में जाता था और मेरा नाम नहीं आता था. मैं वापस आकर रोज़ अपने पापा के सामने रोता था. तो अब मुझे लगता है कि नाकामी खत्म हो गई है. जो भी आएगा, मैं उसे संभाल सकता हूं. मैंने हार मान ली थी, लेकिन मेरे पापा मुझे लगातार मोटिवेट करते रहे. 

कोहली और रोहित ने किया मोटिवेट 


राणा ने पिछले साल 6 फरवरी को अपना वनडे डेब्यू किया और तब से वह भारतीय टीम में रेगुलर खिलाड़ी बन गए हैं. अब तक खेले गए 13 वनडे मैचों में उन्होंने 23 विकेट लिए हैं और खेल के हर फेज में अपनी काबिलियत से लगातार प्रभावित किया है. राणा ने यह भी बताया कि नेट्स में विराट कोहली और रोहित शर्मा को बॉलिंग करने से उन्हें मुश्किल हालात मिलते हैं जो उन्हें अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, अगर मैं उन्हें आसानी से भी बॉलिंग करता हूं, तो भी जब वे नेट्स में बैटिंग करने आते हैं तो एक कॉम्पिटिशन होता है और वे मुझे कुछ करने के लिए चैलेंज करते हैं, इसलिए मैं भी बॉलिंग करते समय अपने पीक पर पहुंच जाता हूं. 

बाबर आजम के नखरे, खुद को ड्रेसिंग रूम में किया 'बंद', पाक स्टार की बचकानी हरकत