ADVERTISEMENT
Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत को सीरीज शुरू होने से पहले करारा झटका लगा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 से 18 जनवरी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वडोदरा में सीरीज के ओपनिंग मैच से पहले पंत को शनिवार को नेट्स सेशन के दौरन चोट लगी थी. प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते समय पेट के दाहिने हिस्से में अचानक बेचैनी महसूस हुई. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार पंत को इसके बाद MRI स्कैन किया गया.
भारत से बाहर अपने वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की मांग पर BCB अध्यक्ष ने दी अपडेट
सोर्स ने बताया कि हमने उनके क्लिनिकल और रेडियोलॉजिकल नतीजों पर डॉ. दिनशॉ परदीवाला से ऑनलाइन डिटेल में सलाह ली. पंत को दाहिनी तरफ स्ट्रेन और इंटरनल ओब्लिक मसल में टियर का पता चला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रैक्टिस के दौरान पंत जब भारतीय थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी अचानक कमर से ऊपर दर्द से वह कराह उठे, जिसके बाद तेजी से सपोर्ट स्टाफ और हेड कोच गौतम गंभीर उनके पास पहुंचे. पंत इसके बाद बीसीए स्टेडियम के ग्राउंड बी से बाहर चले गए.
भारत को बड़ा झटका
मैच से ठीक पहले पंत के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा. पंत आठ जनवरी को दिल्ली के लिए 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलकर बीते दिन ही टीम से जुडे थे और टीम से जुड़ते ही उन्होंने वनडे सीरीज की तैयारी शुरू कर दी.
टीम से जुड़ने से पहले वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में सात ग्रुप मैच खेले, जिसमें उन्होंने गुजरात के खिलाफ सबसे ज्यादा 70 रन बनाए थे. उसके अलावा सर्विसेज के खिलाफ नॉटआउट 67 रन की पारी खेली थी. हालांकि इन दो मैचों के अलावा उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखाया पाया.
भारत के खिलाफ पहले वनडे में 24 साल के खिलाड़ी का डेब्यू, कप्तान ने लगाई मुहर
ADVERTISEMENT










