भारत से मैच श‍िफ्ट किए जाने पर ICC से नहीं मिला बांग्लादेश को कोई जवाब, अब क्या होगा BCB का अगला कदम, अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी

भारत से मैच श‍िफ्ट किए जाने पर ICC से नहीं मिला बांग्लादेश को कोई जवाब, अब क्या होगा BCB का अगला कदम, अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल का कहना है कि उन्होंने आईसीसी को अपना रुख स्पष्ट बता दिया है. (PC: Getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश ने अपने वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर श‍िफ्ट करने की मांग की थी.

बांग्लादेश ने सुरक्षा की चिंताओं का हवाला द‍िया था.

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बोर्ड को अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में होने वाले उनके मैचों को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है और उन्होंने दोहराया कि बीसीबी के रुख में कोई बदलाव नहीं होगा.

दूसरे शहर में मैच श‍िफ्ट करना समाधान नहीं

बुलबुल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अभी तक आईसीसी से कोई जवाब नहीं मिला है. हमने अपनी चिंताओं के लिए सभी सबूत भेज दिए हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने आईसीसी को अपना रुख स्पष्ट रूप से बता दिया है और इस बात पर जोर दिया कि मैचों को भारत में किसी अन्य शहर में उनके मैच श‍िफ्ट करने से उनकी चिंताओं का समाधान नहीं होगा.

आईसीसी के जवाब का इंतजार

उन्होंने कहा कि बोर्ड कोई भी कदम उठाने से पहले आईसीसी के जवाब का इंतजार करेगा. उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में कोई भी वैकल्पिक स्थान भारत में ही है. आप सभी जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता है और हमें सरकार के फरमान का पालन करना होगा. हम वहीं खड़े हैं जहां हम कुछ दिन पहले थे. उन्होंने कहा कि जब तक आईसीसी अपना जवाब नहीं भेजता, तब तक मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो हम क्या करेंगे. बांग्लादेश को अपने ग्रुप के तीन मैच कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना है.

ऋषभ पंत चोटिल, प्रैक्ट‍िस के दौरान कमर के ऊपर लगी चोट