India vs New zealand: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि वह शानदार रहे हैं और वह सिर्फ अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं, जो हर बार करना मुमकिन नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-2 से वनडे सीरीज हारने के बाद गिल ने रोहित शर्मा का सपोर्ट किया, जो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बांग्लादेश के भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर इस दिन लिया जाएगा आखिरी फैसला
रोहित तीन मैचों में सिर्फ 61 रन बना पाए. उनका औसत 20.33 रहा और बेस्ट स्कोर 26 था. सितंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद यह पहली सीरीज थी, जिसमें वह 50 से ज़्यादा का स्कोर नहीं बना पाए, जबकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सेंचुरी और एक हाफ-सेंचुरी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो हाफ-सेंचुरी लगाई थीं.
हर बार अच्छी शुरुआत को बड़े सकोर में बदलना नामुमकिन
इंदौर में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल ने रोहित को सपोर्ट करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह शानदार फॉर्म में रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर साउथ अफ्रीका सीरीज तक. उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि मैंने कहा, आपको जो अच्छी शुरुआत मिलती है, आप उसे हमेशा बड़े स्कोर में नहीं बदल पाते और मुझे लगता है कि उन्हें पहले कुछ वनडे में अच्छी शुरुआत मिली थी और एक बल्लेबाज के तौर पर आप हमेशा उन शुरुआतों को बड़े स्कोर में बदलना चाहते हैं और उसे शतक में बदलना चाहते हैं, लेकिन हर बार ऐसा करना मुमकिन नहीं होता, लेकिन साथ ही यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आप हमेशा कोशिश करते हैं.
सतर्क रवैये को लेकर चिंता
सीरीज की शुरुआत में रोहित के सतर्क रवैये को लेकर चिंता जताई गई थी, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक उनके आगे बढ़कर खेलने वाले, आक्रामक अंदाज से बिल्कुल अलग था. हालांकि असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने इसका कारण मुश्किल बैटिंग कंडीशन और टेस्ट और T20I फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद सीरीज से पहले ब्रेक के दौरान रोहित के कम गेम टाइम को बताया था.
ADVERTISEMENT










