शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों को तैयार रखने के लिए उन्हें कुछ फॉर्मेट से आराम दिया जाना चाहिए. शुभमन गिल ने साथ ही कहा कि वनडे-टी20 और टेस्ट सीरीज के बीच ठीकठाक अंतराल रहना चाहिए जिससे सही से तैयारी हो सके. उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ भारतीय टीम की वनडे सीरीज से पहले यह बयान दिया. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल के चलते यह बात कही.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने 192 की स्ट्राइक रेट से कूटे 96 रन, लगाए इतने चौके-छक्के
भारत ने एशिया कप 2025 के खत्म होने के चार दिन के बाद वेस्ट इंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलना शुरू कर दिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के सात दिन बाद उसकी साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज थी. इस दौरान सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ियों को तैयारी व आराम के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला. गिल ने इन्हीं सीरीज का उदाहरण देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से आगे शेड्यूल सही करने की मांग की.
भारत का टेस्ट में हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उसे साउथ अफ्रीका ने घर में 2-0 से हराया. इससे पहले न्यूजीलैंड से भी शिकस्त मिली थी.
शुभमन गिल ने सीरीज के बीच अंतराल पर क्या कहा
शुभमन ने कहा कि जिस तरह का कैलेंडर है उसे देखते हुए खिलाड़ी कुछ सीरीज या फॉर्मेट से दूर रहकर टेस्ट की तैयारी कर सकते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'बेहतर होता अगर थोड़ा आसान कैलेंडर रहता. मुझे नहीं लगता कि 2016, 2017, 2018 में ऐसा शेड्यूल था जहां अगर आप किसी दूसरे देश में खेलकर भारत आ रहे हैं तो चौथे ही दिन आपका फिर से मैच हो. वापसी के बाद 10वें या 12वें दिन मैच खेलना आसान हो सकता है. इससे खिलाड़ियों को राहत की सांस लेने का मौका मिलेगा और तैयारी का समय रहेगा व अगली सीरीज को लेकर आत्मविश्वास भी होगा.'
शुभमन गिल ने आगे कहा, 'मेरा एक सुझाव है कि पिछली दो टेस्ट सीरीज जो हमने खेली उनमें तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं था. किसी देश में एक मैच खेलना और फिर चौथे दिन भारत में खेलना आसान नहीं होता है. विशेष रूप से तब जब लंबे सफर रहे हो.'
शुभमन गिल साल 2025 में लगातार खेले
शुभमन भारतीय टीम के लिए साल 2025 में सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ी रहे. इस दौरान टेस्ट और वनडे में उन्होंने कप्तानी संभाली. उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लग गई थी. समझा जाता है कि उनकी यह चोट लगातार खेलने और आराम का समय न होने की वजह से भी रही.
शुभमन गिल ने T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किए जाने पर दिया जवाब
ADVERTISEMENT










