IND vs NZ: अभिषेक-सूर्या के विस्फोट में न्यूजीलैंड तबाह, भारत के नाम हुई टी20 सीरीज, 3-0 से आगे

IND vs NZ: भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव के तूफानी खेल से 154 रन के लक्ष्य को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. एक बार फिर से भारत की तरफ से आतिशी खेल देखने को मिला जिसका न्यूजीलैंड के पास कोई जवाब नहीं था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक शर्मा और सूर्यकु्मार यादव ने भारत को गुवाहाटी टी20 में जीत दिलाई. (Photo: Getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया.

अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में अर्धशतक जमाया.

संजू सैमसन भारत की पारी की पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे.

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया. उसने गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की और 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 153 रन बना सकी. ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, भारत के गेंदबाजों ने एकजुट खेल दिखाया. जसप्रीत बुमराह 17 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे. इसके बाद अभिषेक शर्मा (68) और सूर्यकुमार यादव (57) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 10 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. 

T20 World Cup से पहले भारत इस टीम के साथ खेलेगा वॉर्म अप मैच, इस दिन होगी टक्कर!

भारत ने इस मुकाबले के जरिए एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत साबित की. सूर्या ने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जमाया. वहीं अभिषेक ने पिछले मुकाबले में जीरो पर आउट होने के बाद फिर से रन बरसाए. उन्होंने पहले मैच में 84 रन बनाए थे. भारत के लिए चिंता की बात बस संजू सैमसन की फॉर्म रही जो तीसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट हो गए.

सैमसन पहली गेंद पर आउट फिर किशन-अभिषेक का धमाल

 

टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर सैमसन को गंवा दिया जो मैट हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए. लेकिन उनके जाने के बाद आए इशान किशन ने अभिषेक के साथ मिलकर कहर बरपा दिया. इन दोनों ने 3.1 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले किशन ने 13 गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 28 रन बनाए. वे चौथे ओवर में ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए. उनके जाने के बाद अभिषेक और सूर्या का धमाका दिखा. अभिषेक ने 14 गेंद में अर्धशतक लगाया जो भारत की तरफ से दूसरी सबसे तेज रही. वे 20 गेंद में सात चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेलकर आए. वहीं सूर्या ने छह चौकों व तीन छक्कों से 57 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को बांधा

 

इससे पहले गेंदबाजों के कमाल से भारत ने कीवी टीम को 153 रन ही बनाने दिया. हर्षित राणा ने एक बार फिर से डेवॉन कॉनवे को आउट किया तो हार्दिक पंड्या ने रचिन रवींद्र को निपटाया. बुमराह ने टिम साइफर्ट को बोल्ड किया. इसके बाद फिलिप्स ने 40 गेंद में 48 और मार्क चैपमैन (32) ने कुछ अहम रन जुटाए लेकिन भारत के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाए रखा. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे. हार्दिक ने 23 रन देकर दो शिकार किए. रवि बिश्नोई को 18 रन पर दो विकेट मिले.

भारत के दुबई में खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share