IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव का 23 गेंद में खत्म हुआ 23 पारियों और सवा साल से चला आ रहा इंतजार, ठोका 22वां पचासा

सूर्यकुमार यादव अक्टूबर 2024 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उनकी फिफ्टी आई थी. इसके बाद से सूर्या बड़े रनों का इंतजार कर रहे थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में 22 अर्धशतक हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव के नाम टी20 इंटरनेशनल में चार शतक व 22 अर्धशतक हैं.

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक का इंतजार भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में खत्म हुआ. उन्होंने इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेली. सूर्या ने नंबर चार पर आकर यह रन बनाए. उन्होंने 23 गेंद में टी20 इंटरनेशनल करियर का 22वां पचासा पूरा किया. यह भारतीय टी20 कप्तान का 23 पारियों के बाद पहला अर्धशतक था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर टी20 से पहले आखिरी बार अक्टूबर 2024 में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद से वे रनों के सूखे का सामना कर रहे थे. 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले असफलता के डर को लेकर क्यों की बात?

सूर्या न्यूजीलैंड के सामने जब बैटिंग को उतरे तब भारत का स्कोर दो विकेट पर छह रन था. शुरू में भारतीय कप्तान ने थोड़ा समय लिया लेकिन इसके बाद अपने अंदाज में खेलने लगे. उन्होंने चिरपरिचित अंदाज में स्वीप, स्कूप और रैंप शॉट के जरिए बाउंड्री बटोरी. एक बार जब रन आने लग गए तब कीवी गेंदबाजों के लिए इस खिलाड़ी को रोकना मुश्किल होता गया.

सूर्या-किशन का जबरदस्त खेल

 

सूर्या और इशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई. किशन ने भी विध्वंसक खेल दिखाया और 32 गेंद में 76 रन की पारी खेली. सूर्या ने 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी उनके रनों की गति में कमी नहीं आई. वे शिवम दुबे (36) के साथ मैच खत्म कर लौटे.

सूर्या के टी20 इंटरनेशनल में कमाल के आंकड़े

 

इस खेल के बाद सूर्या के नाम टी20 इंटरनेशनल में 36.27 की औसत और 164.23 की स्ट्राइक रेट से 2902 रन हो गए. उनके नाम चार शतक व 22 अर्धशतक हैं.

सूर्या के लिए बहुत खराब रहा था साल 2025

 

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कप्तान के इस प्रदर्शन से राहत की सांस ली होगी. साल 2025 सूर्या के लिए काफी खराब रहा था. वे 19 पारियों में 13.62 की औसत और 123.16 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बना सके थे. नाबाद 47 रन उका सर्वोच्च स्कोर रहा था. सूर्या हालांकि लगातार कह रहे थे कि वे आउट ऑफ फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन हैं.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता, स्टार ख‍िलाड़ी को लगी गंभीर चोट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share