न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इन तीन भारतीय खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से कुछ खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इसमें ऋषभ पंत, तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऋषभ पंत (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से तीन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है

इसमें पंत, जुरेल और तिलक का नाम हो सकता है

अजीत अगरकर की सेलेक्शन कमिटी अगले हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी. टीम में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. इस दौरान शुभमन गिल की वापसी होगी. गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से गर्दन की चोट के चलते बाहर हो गए थे. उन्होंने फिर टी20 सीरीज में वापसी की. लेकिन गिल टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं. गिल अब पंजाब के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करेंगे.

IPL लेजेंड पर अनिल कुंबले ने उठाए सवाल, कहा- अब वो पहले जैसे नहीं रहे

इन तीन खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से कट सकता है पत्ता

ऋषभ पंत: विकेटकीपर बैटर वनडे टीम से बाहर हो सकता है. ऋषभ पंत ने साल 2024 में एक वनडे मैच खेलने के बाद से अब तक टीम के लिए वनडे नहीं खेला है. पंत इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बेंच पर ही थे. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वो बेंच पर थे. केएल राहुल इस दौरान पहले विकेटकीपर हैं. वहीं इशान किशन टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में इशान ही पंत को रिप्लेस कर सकते हैं.

ध्रुव जुरेल: विकेटकीपर बैटर की भी वनडे टीम से जगह जा सकती है. जुरेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया था. लेकिन अब तक वो बेंच पर ही हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वो बेंच पर ही थे. सेलेक्टर्स संजू सैमसन को टीम के भीतर ला सकते हैं. उन्हें वर्ल्ड कप से पहले मैनेजमेंट मैच देना चाहेगी. पिछले दो महीनों में सैमसन ने सिर्फ तीन मैच ही खेले हैं. वहीं इशान की भी वापसी हो सकती है.

तिलक वर्मा: हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं और उनकी वनडे टीम में वापसी हो सकती है. ऐसे में तिलक वर्मा को अपनी जगह खोनी पड़ सकती है. पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था. इसके अलावा वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी छाए थे. पंड्या वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी से पहले अभिषेक शर्मा ने नेट्स में की अलग प्रैक्टिस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share